मटन रान मसाला को अक्सर किसी स्पेशल मौके पर बनाया जाता है, वैसे तो मटन रान मसाला को घर पर बनाना काफी मुश्किल काम लगता है लेकिन आज मैं आपके साथ यह रेसिपी बिल्कुल आसान तरीके से शेयर करूंगी।
यह बहुत ही सिंपल है इसमें आपको किसी Meat Tenderizer या Papaya paste की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपकी जो मटन रान है वह बहुत ही अच्छी गल जाएगी और soft and juicy बन कर तैयार होगी।
मटन रान मसाला बनाने के लिए आपको Microwave या OTG की जरूरत नहीं पड़ेगी घर के ही चूल्हे पर पैन या प्रेशर कुकर में आप आसानी से इस मटन रान मसाला क बना सकते हैं।
ईद भी आ रही है तो इस स्पेशल मौके पर जब आपके घर में ढेर सारा मटन होगा तो उसमें से आप रान निकाल कर इस डिश को आसानी से बना सकते हैं और अपने घर वालों को खुश कर सकते हैं।
इस रेसिपी को बनाने के लिए हमेशा ध्यान रहे कि आप मटन को कम से कम 4 घंटे के लिए मैरिनेड जरूर करें अगर आपके पास टाइम नहीं है तो फिर आप इसमें Papaya paste या Meat Tenderizer का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन मैं हमेशा मटन रान को एक दिन पहले ही मैरिनेड करके रख लेती हूं इसे इसका टेस्ट भी बढ़ जाता है और यह आसानी से गल भी जाती है।
Read this also
बच्चों को इंप्रेस करने के लिए घर पर बनाएं देसी मटन हांडी Mutton Handi recipe in Hindi
मटन पुलाव प्रेशर कुकर में कैसे बनाए Mutton Pulao Recipe in Hindi
प्रेशर कुकर में मटन करी का ये अलग तरीक़ा देख कर कहेंगे पहले क्यों नहीं बताया Mutton Curry Recipe
मटन रान: 1 (लगभग 1.5 किलो)
नमक: स्वादानुसार
अदरक-लहसुन पेस्ट: 2 बड़े चम्मच
काली मिर्च पाउडर: ½ चम्मच
पानी: 2 कप
दही: ½ कप
तली हुई प्याज: 1 कप
काजू: 10-12
बादाम: 8-10
हरा धनिया: 1 कप
हरी मिर्च: 2-3
तेल: 3-4 बड़े चम्मच
छोटी इलायची: 3
काली मिर्च: 7- 8
लौंग: 5- 6
दालचीनी: 2- 3 टुकड़े
तेज पत्ता: 1
जीरा पाउडर: 1 चम्मच
धनिया पाउडर: 1 चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर: 2 चम्मच
हरा धनिया: गार्निश के लिए
एक प्लेट में रान का पीस डालकर उसमें नमक, अदरक लहसुन का पेस्ट और काली मिर्च पाउडर लगाकर अच्छे से मिक्स करें और कम से कम 4 घंटे के लिए छोड़ दे।
अगर आपके पास टाइम है तो आप इसे रात भर के लिए भी रख सकते है।
मटन रान मसाला बनाने के लिए रान को मैरीनेट करना बहुत जरूरी है इससे रान अच्छी तरह से गल जाती है और सॉफ्ट एंड जूसी बन कर तैयार होती है।
मटन रान को एक प्रेशर कुकर में डाल कर उसमे एक ग्लास पानी एड करें और प्रेशर कुकर का ढक्कन लगाकर 4 सिटी आने का इंतेज़ार करे और फिर चूल्हे की आंच को धीमा करें और 30 से 40 मिनिट तक पका लें।
30 से 40 मिनट के बाद कुकर का ढक्कन हटाकर चेक कर ले किरण गली है या नहीं अगर रन नहीं गली है तो थोड़ा से पानी डालकर इसे और गला ले और अगर गल गई है तो इस साइट पर रखने और इसके बाद इसमें जो स्टॉक बचा है उसे फेंके रान के साथ ही रहने दीजिए इसका इस्तेमाल हम आगे रेसिपी में करेंगे।
अब हम इसका मेन मसाला तयार कर लेते है उसके लिए एक मिक्सी जार में ½ कप दही, 1 कप तली हुई प्याज, 10 से 12 काजू, 8 से 10 बादाम, 1 कप हरा धनिया और 2 से 3 हरी मिर्च डाल कर पीस लें।
इस पीसे हुए मसाले को अलग रख दे आगे रेसिपी में हम इसका इस्तेमाल करेंगे।
एक पैन में तेल गरम करें और उसमें कुछ खड़े गरम मसाले जैसे, छोटी इलायची काली मिर्च लौंग दालचीनी और तेज पत्ता डालकर कुछ सेकेंड के लिए फ्राई करें।
अब इसमें पिसे हुए मसाले जीरा पाउडर धनिया पाउडर और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें।
इसमें लगभग एक चौथाई कप पानी डालें और मिक्स करने के बाद से कर करके 5 से 6 मिनट के लिए धीमी आंच पर पका ली ताकि मसाले अच्छी तरह से भून जाए।
जब मसाले अच्छे से पक जाए तो उसमें उबली हुई रान स्टॉक के साथ डाल दीजिए।
अब धीरे-धीरे इन्हें मसाले के साथ मिक्स करें और उसके बाद इसे कवर करके 5 से 7 मिनट के लिए धीमी आंच पर पका ली ताकि जो मसाले का फ्लेवर है वह रान के अंदर तक चले जाए।
जब रान मसाला अच्छे से पक जाए तो उसे हरे धनिए से गार्निश करें।
रान मसाले का सबसे ज्यादा टेस्ट बटर नान या तंदूरी रोटी के साथ आता है लेकिन अगर आप चाहे तो चपाती, रोटी, जीरा राइस या वेजिटेबल पुलाओ के साथ भी खा सकते हैं।
Please enter OTP code we sent via SMS:
Please enter OTP code we sent via SMS: