दाल मखनी किसी भी होटल, रेस्टोरेंट या ढाबे के मेनू का खास हिस्सा होती है। ये हर किसी की फेवरेट होती है इसलिए टॉप लिस्ट में होती है। हम जब भी बाहर दाल मखनी खाते है तो सोचते हैं कि ये स्वाद हमे घर पर क्यों नहीं आता क्योंकि बहुत से लोग हैं जिन्हें यह नहीं पता कि रेस्टोरेंट स्टाइल दाल मखनी घर पर कैसे बनाई जाती है इसलिए आज के इस रेसिपी को फॉलो करके आप दाल मखनी बनाएं आपकी दाल मखनी बिल्कुल रेस्टोरेंट की तरह ही बनेगी।
दाल मखनी नॉर्थ इंडियन डिश है जिसे राजमा, उरद दाल, और मसालों के साथ बनाया जाता है। इस रेसिपी को मैने प्रेशर कुकर में बनाया है लेकिन आप चाहे तो इसे किसी पैन या पॉट में भी बना सकते है।
इस पोस्ट में मैंने कुछ टिप्स और सवालों के जवाब भी लिखे है जो आप आगे पढ़ सकते है ताकि आपको इस डिश को बनाते समय किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
दाल मखनी एक उत्तर भारतीय डिश है जिसे काली उरद दाल और राजमा को साथ मिलाकर धीमी आंच पर पकाया जाता है। इसे बनाने के लिए क्रीम और बटर का इस्तेमाल किया जाता है जो इसके स्वाद को दूसरी दालों से अलग बनाता है।
ट्रेडिशनली इस दाल को लकड़ी के चूल्हे पर कई घंटो तक पकाया जाता है जिससे इसके क्रीमी और रिच टेस्ट आता है।
दाल मखनी को बनाना बहुत ही आसान है और इसके लिए हमे ज्यादा इंग्रेडिएंट्स की भी जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन इसे धीमी आंच पर पकाया जाता है इसलिए इसे पकने में थोड़ा समय लगता है।
1 कप साबुत उरद दाल Whole black lentil
¼ कप राजमा Kidney beans
3 बड़े चम्मच बटर Butter
1 चम्मच घी Ghee
1 दालचीनी का टुकड़ा Cinnamon sticks
2 हरी इलायची Green cardamom
1 तेज़ पत्ता Bay leaf
1 बारीक कटी प्याज Onion
1 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट Ginger Garlic paste
2 पिसे हुए टमाटर Tomato
स्वादानुसार नमक Salt
2 छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर Red chilli powder
½ छोटा चम्मच गरम मसाला Garam masala
½ छोटा चम्मच कसूरी मेथी Dry Fenugreek leaves
¼ कप क्रीम Fresh cream
इसे बनाने के लिए एक बड़े बर्तन में 1 कप उरद दाल और ¼ कप राजमा लेकर 2 से 3 बार अच्छे से धो लें।
अब इसमें 3 से 4 कप पानी डाल कर इसे 6 से 8 घंटे या रात भर भीगा कर रखे।
अगर आप के पास समय कम है तो आप गरम पानी में इसे 4 घंटे के लिए भी भिगो कर रख सकते है।
जब ये अच्छी तरह से भीग जाए तो इसका पानी फेंक दे और इन्हे एक प्रेशर कुकर में डालकर साथ में लगभग 4 कप पानी डालकर 10 सिटी आने तक पका लें।
अगर आप इसे पैन या पतीले में बना रहे है तो पानी ज्यादा डालें और इन्हे गलने तक पका लें ( 1 घंटा ) ।
प्रेशर कुकर को रूम टेंप्रेचर पर ठंडा होने दें और फिर इसका ढक्कन हटा कर चेक करले कि दोनो दालें पूरी तरह से गली है या नहीं, इसकेलिए आप दाल को अपनी उंगली से दबाकर देखे अगर ये आसानी से टूट जाए इसके मतलब है दाल गल गई है।
ध्यान रहे दाल पूरी तरह से गल चुकी हो थोड़ी भी कच्ची या सख्त ना हो।
अगर दाल पूरी तरह से गली ना हो तो ½ कप गरम पानी डालकर 3 से 4 सीटी आने तक पका लें।
एक पैन में 1 बड़ा चम्मच घी और 1½ बड़ा चम्मच मक्खन डालकर गर्म करें। तेल के गरम होते ही उसमे 1 t
दालचीनी का टुकड़ा, 2 छोटी इलाइची और 1 तेज़ पत्ता डालकर कुछ सेकंड्स तक सौटे कर लें। अब एक बारीक कटी हुई प्याज डालकर इसे गोल्डन होने तक फ्राई कर लें।
एक बड़ा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर कुछ सेकंड्स तक फ्राई करे ताकि इनका कच्चापन खत्म हो जाए।
अब इसमें 2 बारीक पिसे हुए टमाटर और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स कर ले।
अब इसमें 2 छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पावडर और ½ छोटा चम्मच गरम मसाला डालकर मिक्स कर लें। मसालों को 3 से 4 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर भुन लें।
थोड़े सी पकी हुई दाल को लेकर मैश करें और मसालों में डालकर मिक्स कर लें।
अब बाकी बची हुई दाल को उसके पानी के साथ डालकर मिक्स करें और 2 कप गरम पानी डाल दे।
अब आंच को बिलकुल धीमा करे और 40 से 50 मिनट तक पकने के लिए छोड़ दें।
बीच बीच में चम्मच चलाते रहे ताकि दाल नीचे से जले नहीं।
जब ग्रेवी तैयार हो जाए तो नमक चेक कर लें अगर कम हो तो थोड़ा सा डाल दें।
½ चम्मच कसूरी मेथी को तवे पर डालकर भून लें और इसके ठंडा होने के बाद हाथो की हथेली में लेकर पीस लें और ग्रेवी में डाल दें।
अब इसमें ¼ कप फ्रेश क्रीम डालें और मिक्स कर लें। इसे ढक कर 2 से 3 मिनट तक धीमी आंच पर पका लें।
जब दाल मखनी पक जाए तो उपर से मक्खन डालकर गरमा गरम रोटी, तंदूरी रोटी, चपाती या चावल के साथ सर्व करें।
स्मॉकी फ्लेवर
अगर आप दाल मखनी का टेस्ट और बढ़ाना चाहते है तो आप इसे अमोकी फ्लेवर भी से सकते है उसके लिए एक कोयले का टुकड़ा लेकर उसे आग पर रख कर गरम करे।
जब कोयला जल जाए तो उसे उठाने के लिए किसी चिमटे का इस्तेमाल करें।
डाल के उपर एक स्टील की कटोरी या फॉयल पेपर रख कर उसमे जलता हुआ कोयला रखे, उपर से घी या तेल डाले और तुरंत ही ढक्कन लगा दे ताकि धुआं बाहर ना आ सके।
2 मिनट के बाद ढक्कन हटाकर कोयला निकल कर फेंक दे।
read this also: मसाला खिचड़ी Masala Khichdi recipe in Hindi
टिप्स
# दालों को कम से कम 8 घंटे तक भीगा कर रखे इससे दाल जल्दी गल जाएगी, अगर समय कम हो तो आप गर्म पानी में चार घंटा भी इसे भीग कर रख सकते हैं
# दालों को मसाले में डालने से पहले पूरी तरह से पका ले अगर आपकी दाल थोड़ी भी कच्ची रह जाएगी तो आपकी मखनी का स्वाद अच्छा नहीं होगा।
# दाल मखनी का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें मक्खन का इस्तेमाल ज्यादा करें। घी और मक्खन, दोनों का इस्तेमाल करें अगर आप सिर्फ मक्खन का इस्तेमाल करेंगे तो उसके जलने के चांसेस ज्यादा है या फिर आप दोनों में से किसी एक चीज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
# दाल मखनी को जितनी धीमी आंच पर पकाएंगे उतना ही ज्यादा इसका फ्लेवर आएगा, रेस्टोरेंट या ढाबे में पूरी रात या फिर पूरा दिन धीमी आंच पकाया जाता है इसलिए ये इतनी स्वादिष्ट बनती है।
# अगर आपको Smokey Flavor या डूंगर नही देना है तो आप इसे स्टेप को skip भी कर सकते हैं।
FAQ
Q- दाल मखनी बनाने के लिए कोन कोन से इंग्रेडिएंट्स इस्तेमाल होते है?
A – डाल मखनी बनाने के लिए उरद दाल, राजमा, मक्खन प्याज, टमाटर और मसालों का इस्तेमाल किया जाता है।
Q – दल मखनी के लिए कोन सी दाल पड़ती है?
A- दाल मखनी में साबुत उरद दाल और राजमा पड़ता है। अगर आप के पास सबूत उरद दाल नही है तो आप छिलके वाली दाल या साबुत मसूर दाल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Q – बिना प्याज के दाल मखनी कैसे बनाएं?
A – बिना प्याज के दाल मखनी बनाने के लिए प्याज के अलावा बाकी सारी चीज़ों का इस्तेमाल करें इससे दाल के टेस्ट में कोई फर्क नहीं आएगा।
Please enter OTP code we sent via SMS:
Please enter OTP code we sent via SMS: