राजमा मसाला एक बहुत ही स्वादिष्ट ग्रेवी है यह प्यार टमाटर और मसाले के साथ मिलकर बनाई जाती है इसका स्वाद ज्यादातर चावल के साथ ही आता है लेकिन आप इसे रोटी या पराठे के साथ भी खा सकते हैं अगर आपको कोई सब्जी समझ ना आ रही हो घर में वेजिटेबल्स ना हो तो आप राजमा बनकर तैयार कर सकते हैं।
से तो राजमा एक पंजाबी डीजे लेकिन आजकल हर कोई राजमा का दीवाना है पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश या फिर साउथ ही क्यों ना हो हर जगह राजमा को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है इसकी रिच ग्रेवी और इसके स्वाद की वजह से।
राजमा मसाला यानी Kidney beans के साथ बनाया जाता है । यह नॉर्थ इंडिया की बहुत ही फेमस डिश है वैसे तो राजमा मेरी फैमिली में हर किसी को पसंद है लेकिन आज जिस तरीके से मैं बना रही हूं यह वाली मेरी रेसिपी मेरी फैमिली के साथ-साथ मेरी इन लॉस को भी बहुत पसंद आती है इसे बनाना भी बहुत आसान है और उसका स्वाद भी बहुत अच्छा आता है।
वैसे तो मेरे घर में बचपन से ही राजमा को एक ही तरीके से बनाया जाता था जिसे हम राजमा की ग्रेवी या राजमा कोरमा भी कहते हैं लेकिन मैं हमेशा खाने को अलग-अलग तरीके से बनना पसंद करती हूं इसलिए मैंने राजमा की इस रेसिपी को ट्राई किया।
मैं होटल या रेस्टोरेंट से राजमा मसाला कभी भी आर्डर नहीं करती हूं लेकिन अगर कभी किसी फंक्शन में ,शादी में या पार्टी में जाना होता है तो वहां मैं राजमा की हर रेसिपी को जरूर ट्राई करती हूं और कोशिश करती हूं उसे घर पर फिर से बनाने की।
राजमा का स्वाद प्याज़ और टमाटर से ही आता है लेकिन इस रेसिपी को मैंने कुछ इस अलग तरीके से बनाया है कि इसका टेस्ट और बढ़ गया है।
राजमा मसाला बनाते वक्त हमें कई चीजों की पहले से तैयारी करनी पड़ती है कटिंग और चॉपिंग करनी पड़ती है, मिक्सी की जरूरत पड़ती है चीजों को पीसने के लिए, मसाला भुनना पड़ता है, लेकिन आज मैं आपको एक ऐसी रेसिपी बताऊंगी जिसमें आपको ऐसा कोई भी काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिसमें आपको मेहनत लगे , झटपट बिना किसी झंझट के, बिना किसी मेहनत के आप राजमा मसाला मिनटों में तैयार कर सकते हैं।
यह राजमा मसाला बनने के बाद इतना टेस्टी होता है कि आप खुद कहेंगे “अरे वाह” बिना किचन में ज्यादा समय बिताए, बिना किचन में खड़े हुए सिर्फ प्रेशर कुकर ने ही अपना काम कर दिया और आपके राजमा स्वादिष्ट बनकर तैयार हो गए।
तो चलिए जानते हैं इस जल्दी से तैयार होने वाली राजमा की रेसिपी
राजमा यानी किडनी बींस कई तरह के आते हैं जिसमें से आप लाल वाले राजमा, जामुन राजमा या लंबे ब्राउन कलर के राजमा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन इस रेसिपी के लिए चित्रा राजमा सबसे बेस्ट है।
प्याज़ को रफली चाप कर लीजिए बहुत ज्यादा आपको इसके बारीक टुकड़े नहीं करना है एक प्याज के 8 से 10 टुकड़े कर लीजिए इतने ही काफी होंगे।
लहसुन की 8 से 10 कलियां लेकर इसके छिलके निकाल दीजिए और उसके बाद इसे पीसना या काटना नहीं है बल्कि इस रेसिपी में हमें सबूत लहसुन का ही इस्तेमाल करना है।
टमाटर: चार टमाटर लेकर, टमाटर दो टुकड़े में काट लीजिए यहां आपको ना तो टमाटरों की पूरी बनानी है ना इसे बारीक बारीक काटना है बस एक टमाटर के दो या चार टुकड़े कर लेंगे तो आपका काम आसान हो जाएगा
अदरक: 2 इंच का अदरक का टुकड़ा लेकर उसे ग्रेटर की मदद से ग्रेट कर लीजिए या इमाम दस्ते में डाल कर कूट लीजिए।
हरी मिर्च: दो या तीन हरी मिर्च लेकर इसे आप चाहे तो बारीक काट लें ,चाहे तो एक मिर्ची के दो टुकड़े कर लीजिए या फिर आप इसे सबूत ही इस्तेमाल कर सकते हैं । मिर्ची आप अपने टेस्ट के अकॉर्डिंग कम या ज्यादा कर सकते हैं।
इसे बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर कुकर को रखिए और उसमें सरसों का तेल डालें सरसों का तेल जब अच्छे से गर्म हो जाए इसमें से धुआं आने लगे तो गैस को बंद कर दीजिए। आप सरसों के तेल की जगह कोई दूसरा वेजिटेबल ऑयल, मूंगफली का तेल, बटर, या घी का इस्तेमाल भी कर सकती है लेकिन अगर आप सरसों के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके राजमा का स्वाद बढ़ जाएगा।
तेल जब हल्का सा ठंडा हो जाए तो उसमें खड़े गरम मसाले डाल दीजिए जिसमें साबुत जीरा,बड़ी इलायची, दालचीनी,काली मिर्च, तेज पत्ता और हरी इलायची का इस्तेमाल करना है।
जब खड़े मसाले तड़कने लग जाए तो इसमें लहसुन की कलियां डाल दीजिए ।
इसके साथ ही इसमें कटी हुई प्याज डाल दीजिए और प्याज़ को हल्का सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।
प्याज को तलते वक्त एक चीज का खास ध्यान रखना है की प्याज आपको ज्यादा गोल्डन या ब्राउन नहीं करना है इससे मसाला पकाते समय आपकी प्यास गलेगी नहीं और ग्रेवी में ऊपर ही ऊपर तैरने लगेगी तो प्याज को ओवर कुक ना करें सिर्फ इसका कलर चेंज होने तक इसे फ्राई कर ले।
अब इसमें हल्दी,तीखी वाली लाल मिर्च, और कश्मीरी लाल मिर्च डालकर प्याज और मसाले के साथ कुछ सेकेंड के लिए भुन लेना है।
अब इस मसले में ग्रेट की हुई अदरक, हरी मिर्च, हरे धनिया के डंठल, कटे हुए टमाटर, स्वाद अनुसार नमक, और धनिया पाउडर भी डाल दीजिए।
अब सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और इसमें थोड़ा सा पानी डाल दीजिए पानी आपको ज्यादा नहीं डालना है अगर अभी आपने पानी ज्यादा डाल दिया तो आपको ज्यादा देर तक पकाना पड़ेगा इसलिए एक चौथाई कप पानी काफी हो जाएगा।
अब प्रेशर कुकर का ढक्कन लगाइए और तीन सिटी आने तक इसे तेज आंच पर पका लीजिए
तीन सिटी आने के बाद गैस को बंद कर दीजिए और प्रेशर कुकर को रूम टेंपरेचर पर ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए जब कुकर का अपना प्रेशर निकल जाए तो उसके बाद ढक्कन हटा कर अलग रख दे।
अब जो टमाटर है उसके ऊपर का जो छिलका है उसे निकालकर फेंक दीजिए किसी चिमटे की मदद से, टमाटर का छिलका आसानी से निकल जाएगा , और लहसुन को चम्मच की मदद से दबाकर पीस लीजिए यह आसानी से पीस जाएगा ।
अब इसका जो पानी है उसे सूखाने के लिए आप इसे तेज आंच पर पकाइए और चम्मच से हिलाते रहिए जिससे टमाटर, प्याज, लहसुन और जो अदरक है वह बारीक प्युरी में चेंज होता जाएगा और आपका मसाला तैयार हो जाएगी।
आप चाहे तो यहां पर खड़े गरम मसाले निकाल सकते हैं क्योंकि इनका फ्लेवर मसाले में आ चुका है।
आप चाहे तो प्यूरी बनाने के लिए मैशर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या फिर आप स्पून की मदद से ही इसकी स्मूथ सी प्यूरी बना लीजिए।
इस प्रक्रिया को लगभग 4 से 5 मिनट लगेंगे और आपका जो मसाला है वह बनकर तैयार हो जाएगा
अपने राजमा का स्वाद बढ़ाने के लिए आप मसाले को अच्छे से पकाए, मसाले का तेल सरफेस पर आ जाए और मसाले अच्छे से पक जाए इसका मतलब है कि हमारी ग्रेवी परफेक्ट रेडी हो चुकी है।
अब इसमें आपको एक कप भीगे हुए राजमा डालना है राजमा आप अपनी चॉइस का कोई भी ले सकते हैं चित्रा राजमा, ब्राउन राजमा या आपके पास जो भी अवेलेबल है आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको पंजाबी स्टाइल राजमा पसंद है तो उसके लिए आप चित्र राजमा का इस्तेमाल करें इसका स्वाद सबसे अच्छा माना जाता है।
अब इसमें लगभग दो ग्लास पानी डालें पानी का इस्तेमाल यहां आपको ज्यादा करना है पानी डालने के बाद इसमें गरम मसाला, कसूरी मेथी, अमचूर पाउडर और काली मिर्च का पाउडर डाल दीजिए साथ ही अगर ज़रूरत हो तो नमक भी डाल दे, इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
अब प्रेशर कुकर का ढक्कन लगाकर धीमी आंच पर 4 से 5 सिटी आने तक पका लीजिए अगर आपके राजमा 8 घंटे तक भीगे हुए हैं तो यह चार से पांच सिटी में आसानी से पक जाएंगे
राजमा पक जाए तो उसे हरे धनिए से गार्निश कर ले , अगर आपको लगे कि आपकी ग्रेवी पतली है तो आप उसे 5 मिनट तक हाई फ्लेम पर बिना ढक्कन लगाए पका लीजिए इससे जो एक्स्ट्रा पानी है वह रिड्यूस हो जाएगा लेकिन अगर आप राजमा की पतली ग्रेवी खाना पसंद करते हैं तो इसे ऐसे ही रहने दीजिए।
Please enter OTP code we sent via SMS:
Please enter OTP code we sent via SMS: