चिकेन बिरयानी एक स्वादिष्ट राइस डिश है जिसे पर्शियन द्वारा भारत में लाया गया है । बिरयानी ज़्यादातर किसी ख़ास मोके पर बनाई जाती है जैसे पार्टी, शादी या त्योहारों पर। ट्रेडिशनल तरीक़े से बिरयानी बनाने के लिए पहले चिकेन को मैरिनेट किया जाता है फिर उसे पकाया जाता है उसके बाद उसकी
ये मुस्लिम स्टाइल चिकेन बिरयानी बनाने में बहुत असम है और खाने बहुत स्वादिष्ट , इसे कचूमर, रायता या सलाद के साथ सर्व करे।
चिकेन : बिरयानी का फ्लेवर बढ़ाने के लिए हमेशा थाइस के या चिकेन ड्रमस्टिक का इस्तेमाल करे। आप चिकेन ब्रेस्ट भी यूज़ कर सकते है लेकिन उसका टेस्ट उतना ज़्यादा नहीं आएगा और ज़्यादा पकाने की वजह से वो ड्राई और सख़्त हो जायेगा ।
आरोमैटिक : चिकेन को पहले अदरक लहसुन के पेस्ट और मसलों के मिलकर मैरिनेट किया जाता है, जब ये भाप में पकता है तो इसका सारा फ्लेवर चावल में आ जाता है ।
हरे मसाले : मुझे चिकेन मैरिनेशन में हरे मसलों का इस्तेमाल करना पसंद है जैसे हरा धनिया, ताज़ा पुदीना और हरि मिर्च। इन मसलों का इस्तेमाल आप बिरयानी को गार्निश करने के लिए भी कर सकते है इसलिए थोड़े ज़्यादा हरे मसाले काट कर रख लें।
ताली हुई प्याज़ : चिकेन और चावल के साथ जो सबसे इंपोर्टेंट इंग्रेडिएंट है वो है तली हुई प्याज़ जिसे हम बरिस्ता भी कहते है
बिरयानी का मसाला ज़्यादा बने इसके लिये 350 ग्राम से 500 ग्राम प्याज़ (500 ग्राम चिकेन के लिये ) लेकर उसे फ्राई कर लें, जब प्याज़ गोल्डन हो जाये तो उसे निकाल कर किचन टॉवल या टिश्यू पेपर पर ठंडा होने के लिए रख दे ।
चावल : बिरयानी बनाने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी के Long Grain बासमती चावल का इस्तेमाल करे मैं हमेशा दावत बासमती राइस या इंडिया गेट बासमती राइस का इस्तेमाल करती ही ये पकने के बाद लंबे और खिले खिले बनते है ।
500ग्राम चिकेन
2 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
6-8 हरि मिर्च का पेस्ट
आधे नींबू का रस
स्वादानुसार नमक
½ कप बारीक कटा हुआ हरा धनिया
½ कप बारीक कटा हुआ पुदीना
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच ज़ीरा पाउडर
½ छोटा चम्मच गरम मसाला
½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
2 तेज़ पत्ता
2 छोटी इलायची
2 लौंग
3-4 सबूत काली मिर्च
1 बदियान
2 छोटे टुकड़े दालचीनी
1 छोटा टुकड़ा जावत्री
150ग्राम दही
2-3 बूँद केवड़ा वाटर(ऑप्शनल)
रेड फ़ूड कलर ( ऑप्शनल)
350 ग्राम तली हुई प्याज़
चावला के लिए For Rice
500 ग्राम चावल
एक बड़ा चम्मच घी
2 तेज़ पत्ता
2-3 बूँद केवड़ा एसेंस
3 से 4 हरि मिर्च डाले ( कम तीखी वाली )
नमक
2 तेज़ पत्ता
2 छोटी इलायची
2 लौंग
1 बदियान
2 छोटे टुकड़े दालचीन
1 छोटा टुकड़ा जावत्री
500 ग्राम भीगे हुए बासमती चावल
¼ कप तेल
बारीक कटा हरा धनिया
बारीक काटा पुदीना
हरि मिर्च
1-2 बारीक काटे हुए टमाटर
रेड फ़ूड कलर( ऑप्शनल )
घी
इसे बनाने के लिए सबसे हम चिकेन को मैरिनेट कर लेंगे उसके लिए 500 ग्राम चिकेन लेकर उसमें 2 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट , 6-8 हरि मिर्च का पेस्ट, आधे नींबू का रस, स्वादानुसार नमक,½ कप बारीक कटा हुआ हरा धनिया, ½ कप बारीक कटा हुआ पुदीना, 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 छोटा चम्मच ज़ीरा पाउडर, ½ छोटा चम्मच गरम मसाला, ½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 2 तेज़ पत्ता, 2 छोटी इलायची, 2 लौंग, 3-4 सबूत काली मिर्च, 1 बदियान, 2 छोटे टुकड़े दालचीनी,1 छोटा टुकड़ा जावत्री, 150ग्राम दही, 2-3 बूँद केवड़ा वाटर(ऑप्शनल), रेड फ़ूड कलर ( ऑप्शनल) , 350 ग्राम तली हुई प्याज़ डाले और सारी चीज़ो को अच्छे से मिक्स करे ।
मैरिनेट किए हुए चिकेन को कम से कम 1 घंटे के लिए रख दे इससे मसलों का फ्लेवर चिकेन में अब्सोर्ब हो जायेगा और चिकेन बिरयानी का टेस्ट बढ़ा देगा ।
चावल उबालने के लिए:
एक बड़े से पतीले में ढेर सारा पानी डाले,
पानी इतना होना चाहिए के जिसमें चावल अच्छे से उबल जाये ।
जब पानी उबलनेलगे तो इसमें एक बड़ा चम्मच घी या तेल डाले देसी घी डालने से बिरयानी के चावल बहुत नरम बनते है, कुछ खड़े गरम मसाले जैसे तेज पत्ता, 2-3 बूँद केवड़ा एसेंस डाले इससे ख़ुशबू बहुत अच्छी आती है।
3 से 4 हरि मिर्च डाले ( कम तीखी वाली ) ,नमक, नींबू निचोड़ने के बाद जो छिलका बचा था वो डाले, 2 तेज़ पत्ता, 2 छोटी इलायची, 2 लौंग,1 बदियान, 2 छोटे टुकड़े दालचीनी,1 छोटा टुकड़ा जावत्री और 500 ग्राम भीगे हुए बासमती चावल डाले( बासमती चावल को ½ घंटे पहले अच्छे से धो कर पानी में भीगा कर रखे )।
चावल को 75% तक पका ले और उसके बाद चावलों को पानी में से निकाल कर एक छलनी में डाल दें ताकि उसका पानी निकल जाये ।
टिप : चावला जब 75% ( चावल के दाने को उँगलियों से दबा कर देखे एक कनी रहना चाहिए ) तक पक जाये तो उसे पानी में से तुरंत ही निकल ले वरना चावल गीले हो जाएँगे और बिरयानी खिली खिली नहीं बनेगी।
अब एक पैन में ¼ कप तेल डालकर गरम करे और उसके बाद उसनमें मैरिनेट किया हुआ चिकेन डाले । ढक्कन लगाकर मीडियम फ्लेम पर 12 से 15 मिनट या जब तक चिकेन गल नहीं जाता तब तक पकाए, अगर ज़रूरत हो तो आप उसमें थोड़ा पानी डाल सकते है ।
चावलों को दम देने के लिए बिरयानी पॉट में पहले चिकेन को डालकर अच्छे से फैला लें, अपर से बारीक कटा हरा धनिया, बारीक काटा पुदीना, हरि मिर्च और बारीक काटे हुए टमाटर डाले।
चावलों को डाले और फिरसे हरा धनिया , पुदीना और तली हुई प्याज़ से सजाए। रेड फ़ूड कलर और घी डाले, और ढक कर 10 मिनट के लिए दम पर रख दे।
आपकी स्वदुष मुस्लिम स्टाइल चिकन बिरयानी रेडी है इसे जरूर ट्राई करें और मुझे कमेंट करके के बताएं।
Please enter OTP code we sent via SMS:
Please enter OTP code we sent via SMS: