काजू कतली एक ऐसी स्वीट है जो हम में से हर किसी को बहुत पसंद है चाहे बच्चे हो या बड़े हो यह टेस्टी सी स्वीट सी काजू कतली हम सभी को बहुत पसंद आती है आज मैं आपको काजू कतली की रेसिपी बताने वाली हूं यह सिर्फ चार इनग्रीडिएंट्स से बनेगी और आधे घंटे के अंदर ही बनकर तैयार हो जाएगी।
त्योहार के मौके पर हम अक्सर मिठाइयां घर में बनाते हैं या फिर बाजार से खरीद कर लाते है और काजू कतली तो हम सब की फेवरेट मिठाई है।
अगर आप भी यह सोचते हैं कि कैसे बाजार में मिठाई वाले इस मिठाई को इतनी अच्छी कैसे बनाते हैं कि वह मुंह में जाते ही घुल जाती है, स्मूथ होती है, सॉफ्ट सी होती है तो आज मैं आपको सारी ही चीज अच्छे से बताऊंगी स्टेप बाय स्टेप ताकि आपको कोई भी कंफ्यूजन ना रहे ।
अगर आप इसे वेगन ( Vegan) बनाना चाहते हैं तो आप इसमें घी की जगह पर कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
ये नॉर्थ इंडिया में मिलने वाली एक बहुत ही फेमस स्वीट है हमारे इंडिया में कोई भी त्यौहार हो कोई भी फेस्टिवल हो और उसमें काजू कतली ना हो यह तो हो ही नहीं सकता काजू कतली का रहना हमारे यहां पर बहुत जरूरी है क्योंकि हम सब स्वीट खाने के बहुत शौकीन है और स्वीट में सबसे नंबर वन पर अगर कोई डिश है तो वह है काजू कतली, गाजर का हलवा, गुलाब जामुन और जलेबी जिसमें से काजू कतली बनाना बहुत ही आसान है।
आपको शायद नहीं पता होगा कि ये एक ऐसी मिठाई है जो इंडिया की हर मिठाई की दुकान पर सबसे ज्यादा बिकती है और वह भी पूरे साल, यह हर एज ग्रुप के लोगों की फेवरेट है चाहे बच्चा हो या बूढ़ा हर किसी को काजू कतली पसंद है।
काजू कतली बनाने के बहुत से तरीके हैं इसमें जो पारंपरिक तरीका है उसमें काजू को चीनी के सिरप यानी चाशनी के साथ बनाया जाता है जिसमें एक तार की चीनी में काजू के पेस्ट या काजू के पाउडर को डाला जाता है यह मेथड उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो इसे हमेशा बनाते रहते हैं लेकिन जो लोग नए हैं उन्हें डर लगता है काजू की कतली बनाने में, क्योंकि हम जानते हैं काजू बहुत ही महंगे आते हैं और अगर यह खराब हो जाए तो हमारे पैसे बर्बाद होने का डर होता है इसलिए अगर आप नए हैं तो मैं आपको बहुत ही सिंपल तरीका बताऊंगी काजू कतली बनाने का।
काजू कतली बनाने के लिए आपको काजू बहुत ही अच्छी क्वालिटी के खरीदने की जरूरत है
काजू खरीदने से पहले ध्यान रहे कि काजू का कलर सफेद हो उसका टेस्ट बहुत अच्छा हो और वह फ्रेश हो उसमें कोई भी काले दाग धब्बे ना हो कभी-कभी काजू में छिलके रह जाते हैं या वह देखने में थोड़े गंदे से लगते हैं , मिट्टी लगी हुई होती है तो ध्यान रहे ऐसे काजू बिल्कुल भी ना खरीदे।
आपकी ये स्वीट कितनी स्मूथ है यह डिपेंड करता है कि आपका काजू पाउडर कैसा बना है यह जितना फाइन पाउडर बनेगा उतनी ही आपकी कतली सॉफ्ट बन कर तैयार होगी,
काजू कतली बनाने के लिए मिक्सी जर में 200 ग्राम काजू डालें और इसे पल्स मोड पर ग्राइंड करें ध्यान रहे आपको ज्यादा देर तक इसे ग्राइंड नहीं करना है वरना यह अपना तेल रिलीज कर देगा जिससे इसमें लंप्स हो सकते है।
अब इस ग्राइंड किए हुए पाउडर को छलनी की मदद से छान ले ताकि एक फाइन पाउडर आपको मिल जाए और जो दरदरा सा काजू रह गया है उसे फिर से मिक्सी जार में डालकर बारीक पीस ले।
अब एक नॉन स्टिक पैन में एक कप चीनी डालें चीनी आप कम या ज्यादा भी कर सकते हैं आपके टेस्ट के अकॉर्डिंग ।
उसके बाद इसमें आधा कप पानी डाल दीजिए धीमी आंच पर धीरे-धीरे चम्मच चलाते हुए चीनी को अच्छी तरह से मेल्ट होने दे।
अब आंच को बिल्कुल धीमी कर दे और उसके बाद काजू पाउडर को धीरे-धीरे करके डालें, अगर आप एक साथ सारा पाउडर डाल देंगे तो इसमें लंप्स भी बन सकते हैं।
अब काजू पाउडर को चाशनी में अच्छी तरह से मिलाएं ताकि सारा पाउडर चाशनी के साथ अच्छे से मिक्स हो जाए।
अब लगातार चलाते हुए काजू कतली के इस मिक्सचर को पकाए ध्यान रहे यहां पर आपको आंच धीमी ही रखनी है और इसे तब तक पकाना है जब तक के मिश्रण गाढ़ा ना हो जाए।
उसके बाद इसमें दो चम्मच घी डालें और इलायची पावडर डालें आप चाहे तो उसमें इलायची पाउडर की जगह रोज़ वाटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
अब सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और इसे चलाते हुए पकाते रहे जैसे ही यह मिक्सर थिक हो जाएगा वैसे ही यह किनारो को छोड़ देगा इसका मतलब है कि हमारी काजू कतली का यह मिक्सर बनाकर रेडी है।
अब प्लेट या बटर पेपर को घी की मदद से चिकना कर ले और उसके बाद इस मिक्सचर को उस प्लेट या बटर पेपर में पलट दे।
जब यह मिक्सर हल्का सा ठंडा हो जाए तो इसे अपने हाथों की मदद से गूंद लीजिए ( हाथ में थोड़ा सा घी लगाएं)।
2 से 3 मिनट तक गूंधने के बाद यह मिक्सचर कतली बनाने के लिए रेडी हो जाएगा।
अब मिक्सचर के नीचे भी बटर पेपर और ऊपर भी बटर पेपर रखें और बीच में काजू कतली का मिक्सचर रखें और उसके बाद किसी बेलन की मदद से इसे बेल लीजिए ,इसकी मोटाई आपको एक चौथाई इंच रखनी है।
जब यह पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे काजू कतली के शॉप में काट लीजिए।
Please enter OTP code we sent via SMS:
Please enter OTP code we sent via SMS: