सर्दियों के मौसम में अगर हम कभी हलवे के नाम सुनते है तो हमारे दिमाग़ सिर्फ़ एक ही हलवा आता है और वो है “गाजर का हलवा “
गाजर का हलवा या पुडिंग धीमी आँच पर पकाया जाता है जिसे ज्यादातर शादियों में या त्यौहारों में बनाया जाता है। अगर आप भी अपने घर वालों के लिये ये स्पेशल शादियों वाला गाजर का हलवा बनाना चाहते है तो इस रेसिपी को ज़रूर ट्राय करे ।
गाजर, घी, चीनी, मावा और ड्राई फ़्रूइट को मिलाकर बनाने वाली ये एक ऐसी मिठाई है जिसे खाने के लिए कोई भी इंकार नहीं कर सकता है।
बर्थडे पार्टी हो या और कोई स्पेशल अवसर के लिए इस आसान हलवे की रेसिपी को ज़रूर आज़माएँ, और अपने प्रियजनों को इम्प्रेस करें! चूँकि यह एक आसान रेसिपी है,इसलिए आप इसे उस समय बना सकते हैं जब आपको अचानक भूख लगे या अचानक मेहमान आ जाए। इस हलवे को और ज़्यादा टेस्टी बनाने के लिए आप अपने पसंदीदा मेवे और किया /मावा का इस्तेमाल कर सकते है, इससे इस हलवे की रेसिपी को एक बढ़िया स्वाद मिलता है।
आप इस पारंपरिक रेसिपी को घी के साथ तैयार कर सकते हैं, इससे यह अधिक स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्थी भी बन जाएगी!
इस गाजर के हलवे को इंजॉय करने और इसके स्वाद का आनंद लेने के लिए किसी ख़ास अवसर की ज़रूरत होती है, लेकिन अगर आप किसी हाउस पार्टी, किटी पार्टी, बर्थडे पार्टी या एनिवर्सरी पार्टी की मेजबानी करने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इस टेस्टी हलवे को सर्व कर सकते है।
अगर आप को लगता है कि इस हलवे को खाने से आपका वज़न बढ़ सकते है तो आप इसमें घी की जगह तेल के इस्तेमाल कर सकते है और आप चाहे तो ड्राइफ्रूट को कम या स्किप कर सकते है
आप इस हलवे को रोड ट्रिप या पिकनिक के लिए पैक कर सकते हैं। इसे और ज़्यादा हेल्थी बनाने के लिए, आप चीनी की जगह ब्राउन शुगर या शुगर-फ्री का इस्तेमाल कर सकते हैं, पकने पर गाजर का स्वाद मीठा हो जाता है, जिससे यह रेसिपी मीठा खाने वालों के लिए एक परफ़ेक्ट स्वीट डिश बन जाती है।
तो आप भी इस शादियों वाले गाजर के हलवे को ज़रूर बनाये और अपने घर वालों से तारीफ़ पाएं।
इसे बनाने के लिए आपको लेना है लाल गाजर जिससे हलवा बहुत टेस्टी भी बनाता है और हेल्थी भी । गाजर को ग्रेटर की मदद से ग्रेट कर लीजिए ध्यान रहे आपको गाजर का सिर्फ़ लाल वाला हिस्सा ही ग्रेट करना है बीच में जो पीला हिस्सा होता है उसका इस्तेमाल बिलकुल ना करे इससे हलवे का टेस्ट ख़राब हो जाएगा।
अब एक बड़े साइज की कड़ाही में घी डाले और घी के पिघलते ही इसमें कद्दूकस की हुई गाजर डाल दे।
गाजर को घी के साथ अच्छे से भून ले इससे गाजर का पानी सुख जाएगा और गाजर के हलवे का कलर और चमक बरकरा रहेगी ।
5 से 7 मिनट गाजर को भूनने के बाद उसने पहले से उबला हुआ दूध दल दे और साथ ही दूध कि जमी हुई मलाई भी ।
हलवा बनाते समय हमेशा पके हुए दूध का इस्तेमाल करे अगर आप कच्चे दूध का इस्तेमाल करेंगे तो पकाते समय दूध फट जाएगा और हलवा ख़राब हो जाएगा
गाजर को दूध के साथ अच्छे से पका ले जब दूध और गाजर का पानी सुख जाये तो उसनमें थोड़ी थोड़ी करके चीनी डाल दे, और सारी चीज़ो को अच्छे से मिला लें ।
जब चीनी गाजर में मेल्ट हो जाये और चीनी का सारा पानी सुख जाये तो उसमें इलाइची पाउडर डाले और इसे मिला लें।
इसके साथ ही हमे इसमें डालने है खोया आप चाहे हो तो खोये की बजाए दूध का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन खोया डालने से हलवा बिलकुल शादियों वाला गाजर का हलवा का टेस्ट आएगा। आधा खोया डाल कर इसे अच्छे से मिक्स करते हुए पका ले।बाक़ी बचा हुआ खोया अलग रखदें ।
हलवा अच्छे से पाक जाये तो अपर से थोड़ा घी डाल दें ।
अब एक अलग पैन में थोड़ा सा घी डाले और उसमें काजू बादाम और ख़रबूज़े के बीज डाल कर भून ले और उसके बाद उन्हें छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें। ड्राई फ्रूट्स आप अपनी पसंद का कोई भी इस्तेमाल कर सकते है ।
भुने और काटे हुए ड्राई फ्रूट्स को हलवे के अपर छिड़क दें और अच्छे से मिक्स कर लें।
अब इसे गाजर एक हलवे को एक प्लेट में निकाल ले यहाँ आपको एक बात का ध्यान रखना है कि हलवे में पानी बिलकुल भी नहीं होना चाहिए तभी इसका स्वाद ज़्यादा आएगा। बचे हुए खोये को ग्रेट करे और हलवे के अपर डालकर कर गार्निश करे इसके साथ ही ड्राइफ़्यूट से भी हलवे को सजाए।
Please enter OTP code we sent via SMS:
Please enter OTP code we sent via SMS: