बटर चिकन या मुर्ग मखनी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है रेस्टोरेंट या होटल में तो हम कई बार बटर चिकन खाते हैं लेकिन कुछ लोगों को इसे घर पर बनाना बहुत ही मुश्किल लगता है लेकिन आज मैं आपके साथ इसकी बहुत ही आसान सी रेसिपी शेयर करुंगी उसके बाद आप घर पर इसे आसानी से बार-बार बना कर खा सकते हैं।
बटर चिकन की हिस्ट्री
ऐसा कहा जाता है कि बटर चिकन की शुरुआत 1947 में दिल्ली के मोती महल नामी एक रेस्टोरेंट में हुई थी। कहा जाता है कि यह एक्सीडेंटली बनने वाली एक डिश है जिसमें रात की बची हुए तंदूरी चिकन को टमाटर और प्याज की ग्रेवी में पकाया गया था और यह बहुत ही टेस्टी बनकर तैयार हुई थी और लोगो को बहुत पसंद आई थी इसके बाद इसे बटर चिकन के नाम से रेस्टोरेंट में शुरू किया गया।इसे अलग-अलग तरीकों से बनाया जाता है तो आप मेरी इस सिंपल सी रेसिपी को एक बार जरूर ट्राई करें।
चिकन - 500 ग्राम बोनलेस
अदरक लहसुन का पेस्ट - 2 चम्मच।
हल्दी पाउडर - 1/2 चम्मच।
नमक - 1 चम्मच।
काली मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच।
लाल मिर्च पाउडर - 2 चम्मच
धनिया पाउडर - 1 चम्मच।
जीरा पाउडर- 1 चम्मच।
गरम मसाला पाउडर - 1 चम्मच।
चाट मसाला पाउडर - 1 चम्मच।
नींबू का रस - 1 बड़ा चम्मच।
बटर - 2 चम्मच
तेल - 2 बड़ा चम्मच
प्याज - 1
अदरक - 2 इंच।
लहसुन - 12 कलिया
टमाटर - 2
साबुत कश्मीरी लाल मिर्च - 4
कसूरी मेथी - 1 चम्मच
काजू - 15
हरी मिर्च - 2
नमक
घी
कसूरी मेथी - 1 चम्मच।
ताजा क्रीम - 3 बड़ा चम्मच।
बटर (मक्खन)
गरम मसाला पाउडर - कुछ चुटकी।
धनिया के पत्ते
एक बाउल में चिकन के पीस,अदरक लहसुन का पेस्ट, हल्दी पाउडर, नमक, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला और नींबू का रस डालकर सारी चीजों को मिक्स करें और इसे आधे घंटे के लिए मैरिनेड करके रख दे।
आधे घंटे के बाद एक पेन में बटर और तेल गर्म करें और इसमें मैरीनेट किए हुए चिकन के पीसेस को डाल कर कर इसे लाइट गोल्डन होने तक फ्राई करें।
चिकन को फ्राई होने में लगभग 12 से 15 मिनट लग जाएंगे।
तले हुए चिकन को अलग रखें और इसका मसाला तैयार कर लेते हैं।
एक पैन में मक्खन या घी गर्म करें और इसमें बारीक कटी प्याज, बारीक कटा अदरक,लहसुन की कलियां, सूखी लाल मिर्च,कसूरी मेथी, काजू और हरी मिर्च डालकर मिक्स करें।
अब इसमें फटे हुए टमाटर, नमक और हल्दी पाउडर डालकर सारी चीजों को मिक्स करें,और थोड़ा सा पानी डाल कर इसे ढक कर 4 से 5 मिनट तक पका ले ताकि मसाले सॉफ्ट हो जाए।
अब चूल्हा बंद करें और इसे ठंडा होने के लिए रख दे जब ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सर जार में डालकर पीसकर इसका बारीक पेस्ट तैयार करें और और उसे एक छलनी की मदद से छान लें।
छानने से बटर चिकन की ग्रेवी बहुत ही स्मूथ बनकर तैयार होती है।
अब पैन में बटर गर्म करें और उसके बाद पिसे हुए मसाले डालकर मिक्स करें मसाले को थोड़ी देर तक भूने जब मसाले अच्छे से भुन जाए और तेल ऊपर आ जाए तो इसमें चिकन के पीस डालकर मिक्स करें ऊपर से गर्म पानी डालें और मिक्स करके इसे ढक कर 4 से 5 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर पका लें।
जब यह पक जाए तो इसको कसूरी मेथी, गरम मसाला और फ्रेश क्रीम डालकर मिक्स करें और 2 मिनट तक पका लें।
इसे हरे धनिए और फ्रेश क्रीम से गार्निश करें।
आपका बटर चिकन बनकर तैयार है किसतंदूरी रोटी पराठे या नान के साथ सब करें लेकिन इसका सबसे ज्यादा टेस्ट तंदूरी रोटी के साथ आता है तो उसे एक बार जरूर चेक कीजिए।
Please enter OTP code we sent via SMS:
Please enter OTP code we sent via SMS: