आलू कतली एक स्वादिष्ट और झटपट बनने वाली डिश है जिसे नाश्ते में या दोपहर के लंच में सर्व किया जाता है, इसे पकाने के लिए जो सामग्री चाहिए वह भारतीय रसोई में आसानी से अवेलेबल होती है, आप लगभग 20 मिनट में आलू कतली बना सकते हैं।
अगर आप भी कुछ ऐसा ख़ाना चाहते है जिसे बनाने के लिए आपको ज़्यादा देर किचन में भी खड़ा ना होना पड़े और एक टेस्टी डिश तैयार हो जाये तो एक बार इस रेसिपी को ज़रूर ट्राय करे।
आलू की कतली बनाने के लिए इस रेसिपी में आपको सिर्फ़ कुछ मसाले, आलू और टमाटर का इस्तेमाल करना है और बस आपको डिश तैयार है।
500 ग्राम आलू potato
4-5 बड़े चम्मच तेल Oil
3 सूखी लाल मिर्च Whole Red chilli
½ बड़ा चम्मच जीरा cumin seeds
2 हरी मिर्च Green chilli
1 चम्मच लहसुन का पेस्ट garlic paste
2 टमाटर tomato
½ बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर turmeric powder
स्वादानुसार नमक salt
½ बड़ा चम्मच काली मिर्च पाउडर black pepper powder
ताजा धनिया (coriander leaves)
स्टेप 1
सब से पहले आलू को छीलकर उसको पतले स्लाइस में काट लें, काटने के बाद अच्छी तरह से धोकर साफ़ लें, अब एक कढ़ाई में 4-5 बड़े चम्मच तेल डाले और आलू को सुनहरा होने तक फ्राई करे लगभग 80% तक।
स्टेप 2
बाकी बचे हुवे तेल में 3 लाल सूखी मिर्च को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करना है और बाहर निकाल कर साइड में रख देना है
स्टेप 3
बाकी बचे हुवे तेल में ½ बड़ा चम्मच जीरा (cumin) डाले कर कड़कड़ाए, साथ में 2 हरी मिर्च और 1 छोटा चम्मच लहसुन का पेस्ट डालकर लगभग 1 मिनट तक मसाला अच्छी तरह भून लें।
स्टेप 4
उसके बाद 2 कटे टमाटर और साथ में नीचे दिये हुए मसाले ऐड करे
● ½ बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर
● स्वादानुसार नमक
● ½ बड़ा चम्मच ब्लैक पेपर पाउडर
सभी मसालों को डालने के बाद अच्छी तरह से मिक्स करके ढक्कन लगा दे और धीमी आंच पर 2 मिनट तक पका लें (जिससे टमाटर नरम हो जाएंगे)
स्टेप 5
सभी सामग्री को 2 मिनट तक पकाएं, टमाटरों को अच्छे से स्मैश कर लें, उसके बाद सारे आलू को कढ़ाई में डालकर मिक्स कर लें, सारी चीज़ों के साथ।
स्टेप 6
3 तली हुई लाल मिर्चों को हाथो से अच्छी तरह क्रश कर लें चिली फ्लेक्स की तरह और अच्छी तरह से मिक्स कर दे, और लास्ट में थोड़ा ताजा हरा धनिया (coriander leaves) डालकर 3-4 मिनट तक धीमी आँच पर पका लें
आप इस डिश को रोटी, पराठा, नान या साइड डिश के तौर पर सर्व करें।
Please enter OTP code we sent via SMS:
Please enter OTP code we sent via SMS: